Sunday, July 13, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा के मोहनपुर स्थित सृजन कार्यालय में सृजन के कलाकारों , कार्यकर्ताओं ने ब्लैक बेल्टर अदालत कुमार के साथ – साथ सृजन विभूति के रूप में 60 वर्षिय श्री अमर सिंह जी जो विगत 40 वर्षो से सामाजिक कार्यो में अपनी सेवा दे रहे है वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय संस्थान एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया मे कार्यरत है एवम प्रतिभा सम्मान के रूप में बहु प्रतिभा के धनी 21वर्षिय उभरती समाजसेविका सुश्री कृति कुमारी को बुके, माला एवम अंग वस्त्र दे कर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित ब्लैक बेल्टर अदालत कुमार ( kAI, WKF ) ने कहा कि सृजन कार्यालय में सम्मान पाकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महशुस कर रहा हूं मैं भैया अजित जी का फैन हो गया जब रामाशीष सर इनके और इनके कलाकारों के कार्यो के बारे में बताया कि किस प्रकार वंचित एवम गरीब गुर्बो के बीच काम कर रहे है समाज मे अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है तो जब ये सभी कलाकार निस्वार्थ भाव से समाज को अपनी कला के माध्यम से लोगो को जागरूक के रहे है तो मुझे लगा कि समाज के लिए अर्थात इन बच्चों के लिए कुछ करना चाहिये तो मैंने निर्णय लिया कि इन बच्चों को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण देकर सशक्त समाज बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करूंगा । वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भैया अजित जी वांछित परिवार के बीच काम कर रहे मैंने करीब से देखा है स्थानीय नगर प्रसाशन,जिला प्रशासन,हम सभी को सहयोग करना चाहिये।वही सुश्री कृति कुमारी ने कहा कि मेरे मन मे अक्सर ख्याल आता है
कि मैं कोई बड़ा जॉब करुँगी परंतु आप सभी को देखने के बाद खासकर अजित सर दिन रात गरीब बच्चों के साथ काम कर रहे है हमें लगता इससे बड़ा कोई सेवा हो ही नही सकती । मेरे हमारी पाठशाला में पढ़ रहे गरीब बच्चों को जिस प्रकार छोटा मंच से लेकर बड़ा मंच दे कर उभरने का काम कर रहे है हमें इनसे प्रेरणा मिलती है। वार्ड पार्षद श्री मति मंजू देवी ने कहा कि मैं हृदय से धन्यवाद देती हूं कि जिस तरह भैया अजित जी दिन रात समाज की सेवा में लगे रहते है उसी प्रकार इनकी संस्था सृजन वंचित परिवार के बच्चों के बीच शिक्षा स्वास्थ्य, एवम स्वच्छता पर काम कर रही है खास कर कलाकारों के द्वारा समाज को जागरूक कर रहे है काविले तारीफ है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे भैया अजीत ने कहा कि आप छोटे बड़े विभूतियों एवम प्रतिभावान व्यक्तिओ से ही प्रेरणा लेकर समाज की सेवा करता हूं मैं हृदय से आप सभी आभार प्रकट करता हूं जो आप सब समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते है।मौके पर अरविंद कुमार पांडेय,निशा कुमारी ,अरविंद कुमार, रामाशीष कुमार, रामसेवक, अंजलि, राधा,ज्योति,पूजा,रागिणी आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments