Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़विधालय का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूम- धाम...

विधालय का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूम- धाम के साथ शुरुआत किया गया |

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रांगण में विधालय का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूम- धाम के साथ शुरुआत किया गया | विधालय के खेल शिक्षक देवराज कुमार एवं ओमपाल की देखरेख में खेल का आयोजन किया गया |वार्षिक खेल -कूद प्रतियोगिता के मुख्य अथिति श्री नरेश कुमार चौहान (जिला खेल पदाधिकारी )के द्वारा प्रज्वलित एवं मशाल ज्योति प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किये खेल उत्सव क़ो यादगार बनाने के लिए नन्हे नन्हे छात्राओं द्वारा अरेबिक डांस के द्वारा प्रस्तुत किये गए |साथ ही साथ खेल पदाधिकारी एवं छात्राओं के द्वारा बैलून उड़ाकर भव्य खेल क़ो प्रदर्शित किये गए |खेल पदाधिकारी नए छात्राओं क़ो सतत प्रयास एवं हम होंगे कामयाब का मंत्र दिए |खेल कूद की शुरुआत टग ऑफ बार से शुरुआत से की गयी|टग ऑफ बार में स्वाति (कप्तान) की टीम की छात्राएं आराध्या, भूमि, नियति, लक्की, सलोनी राखी, श्रेया ,सुमन ,एवं नंदिनी, विजेता घोषित किये गए म्यूज़िकल चेयर में नर्सरी की मीठी (प्रथम ),रिमझिम,(द्वितीय)एंव वर्षा( तृतीया)स्थान पर चयनित किये गए | UKGके आशना तिवारी (प्रथम) एवं अंशु (द्वितीय)स्थान पर विजेता घोषित किये गए |खो -खो प्रतियोगिता में वर्ग नवम की बरिसा, खुशी ,रीति, खुशी, एवं वर्ग दशम की स्वाति ,कनक ,अनोखी ,भूमि, एवं कृति विजेता घोषित किये गए |कबड्डीप्रतियोगिता में ग्रुप डी की अर्चना ,आराध्या, अंशु, अनोखी, तनिशा,सुरभि, श्रेया सुमन ,निशा, विजेता घोषित किये गए|विधालय के सचिव पंकज कुमार निदेशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं क़ो खेल भावनाओं से खेलने की सलाह दिए |प्रमोद कुमार ,गौरव कुमार ,सुमंत सिन्हा, प्रकाश पटेल ,मीना कुमारी ,शबाना खातून, आभा कुमारी, निरुपमा सिन्हा, इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम क़ो सफल संचालन में अभूतपूर्व सहयोग किये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments