प्रखंड स्तरीय खेलकूद का हुआ शुभारंभ
सदर प्रखंड के एनपीए ग्राउंड लोहगानी में माई भारत – नेहरू युवा केंद्र, नालंदा के तत्वावधान में राजकुमार फाउंडेशन यूथ क्लब द्वारा वार्षिक खेलकूद 2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल राजस्व कर्मचारी हेमंत विजय कुमार, पूर्व सैनिक चंद्रशेखर यादव, बिहार पुलिस के कमलेश कुमार, और सीआरपीएफ के सुजीत कुमार निराला उपस्थित थे। अतिथियों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं खेल में भाग लिया और खेलकूद का शुभारंभ किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में राजकुमार फाउंडेशन ने दमोह द मून क्लब को 4-2 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की।
महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अमर शहीद जगदेव प्रसाद फाउंडेशन की टीम ने अंबेडकर यूथ क्लब कल्याणपुर को पराजित कर विजय हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।हेमंत विजय कुमार ने कहा, “प्रखंड स्तरीय खेलकूद से ग्रामीण युवाओं में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ती है। यह आयोजन जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें प्रेरित करता है। सरकार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के अंतर्गत युवाओं को और अधिक भागीदारी करनी चाहिए।”
चंद्रशेखर यादव ने कहा, “खेलकूद युवाओं के लिए शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति का सबसे अच्छा माध्यम है। फिट रहने के लिए खेल से जुड़े रहना जरूरी है। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े सदर प्रखंड के पिंटू कुमार, सिलाव प्रखंड के विकास कुमार, अस्थावा प्रखंड के पंकज कुमार, संजीत यादव, और सैकड़ों युवा शामिल हुए।