नालंदा – बिहारशरीफ के लोकप्रिय चैनल मेट्रो न्यूज के 6 ठे वर्षगांठ के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम वस्त्र वितरण के साथ किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन मोगल कुंआ मोहल्ले में गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने करीब 50 गरीब और असहाय महिलाओं के बीच साड़ी और मास्क का वितरण किया । मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने चैनल के संचालक सोनू पांडेय द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह यह चैनल 6 वर्ष के सफर को पूरा किया है वह काबिले तारीफ है ।
आगे भी इसी तरह निर्भीक होकर चैनल के सभी संवाददाता अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे । मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि चैनल ने जिस तरह से निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए 6 वर्षों का सफर पूरा किया है आने वाले दिनों में भी इसी तरह वह अपने कार्यों से लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे । इसी का उदारहण है कि चैनल के संचालक सोनू पांडेय ने छठे वर्षगांठ के मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया । वस्त्र वितरण कार्यक्रम यह दर्शाता है कि उनके दिल मे लोगों के लिए किस तरह का जगह है । मौके पर चैनल के संचालक सोनू पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले दिन गरीबों के बीच वस्त्र वितरण, दूसरे दिन पौधारोपण सह पौधा वितरण व कार्यक्रम के अंतिम दिन अनाथ बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा । इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की माता सुशीला देवी पत्रकार इंजीनियर सूरज कुमार ,राजेश कुमार, विनय कुमार पिंकू, बॉबी सिंह ,रोहित कुमार, दुःखी प्रसाद मौजूद थे ।