प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक आध्यात्मिक नैतिक शिक्षण संस्थान हैl जिसकी स्थापना परमपिता परमात्मा शिव ने साकार माध्यम प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के द्वारा कराई l इसकी स्थापना सन 1936 में सिंध, हैदराबाद में हुई l आज यह विश्व विद्यालय लगभग 140 देशों से भी ज्यादा देशों में अपने 9000 सेवा केंद्र के द्वारा मूल्य निष्ट समाज बनाने तथा मानव जीवन में कैसे सुख, शांति, पवित्रता और समृद्धि हो इस ओर लगातार कार्यरत है l भैसासुर स्थित ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र ओम शांति कुंज भवन के मेडिटेशन हॉल में 18 जनवरी को संस्था के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा की 53 बी पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया l जिसमें सभी भाई बहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क लगाकर इस पुण्यतिथि में पुष्प अर्पित कर पिता श्री ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि दी l इस दौरान ब्रह्माकुमारीज बिहार शरीफ की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी अनूपमा दीदी ने कहा कि पिता श्री ब्रह्मा बाबा का जीवन पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा है तथा वे संपूर्ण मानव के प्रजापिता थे l उनका जीवन बहुत ही सिंपल लेकिन सभी के लिए सैंपल के रूप में रहा l ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा एक फरिश्ता थे, जो हमें शांति का पाठ पढ़ाया और हमें भी अपने जैसा बनने की प्रेरणा आज भी दे रहे हैंl तथा आज का दिन पूरे विश्व में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैl इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एडिशनल जज बहन प्रतिभा जी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे बहन प्रतिभा जी ने कहा की यदि सभी लोग राजयोग का अभ्यास करें तो समाज से भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है l शांति कहीं बाहर नहीं हमारे अंदर ही है बस जरूरत है उसे पहचानने की l इस दौरान रोटरी अध्यक्ष भ्राता शशि भूषण जी तथा संस्था की बहने बी.के रिमझिम, बी.के ज्योति तथा जवाहरलाल गांधी, रवि भाई तथा अन्य भाई बहने उपस्थित थे l
ब्रह्माकुमारीज के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 53वें पुण्य स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।
0
112
RELATED ARTICLES