बिहार शरीफ शहर के शेरपुर मोहल्ला स्थित एसएस इंग्लिश स्कूल का 37वा वार्षिकोत्सव मनाया गया।
बिहार शरीफ शहर के शेरपुर मोहल्ला स्थित एसएस इंग्लिश स्कूल का 37वा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आरक्षी उपाधीक्षक मोहम्मद खुर्शीद आलम, आरक्षी उपाधीक्षक मोहम्मद फैज आलम एवं मंत्री श्रवण कुमार के साथ जदयू नेता मोहम्मद असगर समीम उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी मंच से अपना विचार व्यक्त किया।
डीएसपी टाउन ने अपने भाषण में कहा कि मैं पुलिस सर्विस में आने के पहले पटना साइंस कॉलेज में टीचर के रूप में बॉटनी पढ़ाया करते थे, उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बने तब जाकर अंत में डीएसपी बने। साथी उन्होंने क्वालिटी एजुकेशन के महत्व के बारे में समझाया।
डीएसपी होमगार्ड ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि अनुशासन से ही कामयाबी हासिल किया जा सकता है। साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि अभी का परिवेश टेक्नोलॉजी के अनुसार जेड जेनरेशन है।
विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद रिजवान सर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभारना ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
विद्यालय के निदेशक मोहम्मद मुजफ्फर हसन ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों के अभिभावकों तक या संदेश पहुंचाना है कि हम लोग को एक वक्त का एक रोटी कम खाना है लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाना है।
इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शहर के नामचीन हस्तियों में मोहम्मद फूर्जैल जिलानी, मोहम्मद आफताब मलिक सेक्रेटरी सोगरा हाई स्कूल के अलावे छोटन बिहारी सोगरा वक्फ़ स्टेट के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।