राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कि बिहार राज्य कार्यालय के द्वारा आज नगर निगम बिहारशरीफ के सभी अस्थाई कर्मचारी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए| नगर निगम बिहारशरीफ कार्यालय के गेट के समक्ष लोग धरने पर बैठे हुए वक्ताओं ने कहा कि 30 दिनों के कार्य में 4 दिन का वेतन काट लिया जाता है हम सफाई कर्मी पूरे शहर का कचरा साफ करते हैं और हमारे घर के बच्चों को अच्छी पढ़ाई, अच्छा खाना नसीब नहीं होता है हम सफाई कर्मी के कंधे पर शहर की गंदगी को साफ करने का बोझ है लेकिन हमारा घर कैसे चलेगा इसको कोई देखने वाला नहीं है| हम बांस काट कर अपना घर बना कर किसी तरह दिन काटते हैं कोई पक्का मकान नहीं है हमारी सुध लेने वाले उच्च पदाधिकारी में से कोई नहीं है करोना जैसे महामारी में भी अपने कार्यों से हम पीछे नहीं हटे | सभी लोग घर में बंद थे लेकिन हम लोग अपनी अपनी कार्य में लगे रहे लेकिन सरकार एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा हम लोगों को आऊट सोर्सिंग में धकेला जा रहा है जबकि हम लोगों लगभग 15 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं
हमारी मांग है कि हमें नियमित किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा आज हमारा रोटी छीना जा रहा है संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुमन राज ने बताया कि कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमारी 6 सूत्री मांगों इस प्रकार है नगर निगम बिहारशरीफ के कार्यरत कर्मचारियों को वेतन वृद्धि किया जाए| कोविड-19 में कार्यरत कर्मचारियों को ₹4500 का प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाए |
सभी कर्मचारियों को ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण दिए जाएं और प्रत्येक कर्मचारियों को ₹10,00000 का बीमा कराया जाए| हटाए हुए कर्मियों को पुनः कार्य पर रखा जाए एवं कोविड-19 कर्मियों पर किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं 12 घंटे की जगह कर्मियों से एक शिफ्ट में 8 घंटे का कार्य लिया जाए और ईएसआई कार्ड प्रत्येक कर्मी को बना कर दिया जाए ईपीएफ कटौती का वितरण किया जाए एवं आचार सेवा संहिता के आधार पर छुट्टी लागू किया जाए इन्हीं सभी मांगों को लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं अब होगी आर पार की लड़ाई