सामाजिक व पारिवारिक भोजपुरी गीतों को लेकर इन दिनों श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हुई म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने तीज को लेकर एक नया गाना रिलीज किया है, जिसे सुनकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. लोग इस तीज गीत को खूब पसंद कर रहे हैं. विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून का यह तीज गीत रिलीज के बाद लगातार लोगों की पसंद बन रही हैं. यह गाना भक्तिमय है और तीज के महत्व को बताता है, इसलिए यह गाना लोग खूब सुन भी रहे हैं.
वहीं, इस तीज गीत को लेकर मशहूर अभिनेता आनंद मोहन पांडेय ने कहा कि हिंदू धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का बहुत महत्व है. इस दिन सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ये व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है. हरतालिका तीज के व्रत को पूरे विधि-विधान से सही तरके के साथ करने पर ही लाभ मिलता है. ऐसे में हम तीज व्रत कथा के साथ अपने ऑडियंस के समक्ष उपस्थित हैं. आप जरुर इन गानों का आनंद लें, आपको भी खूब पसंद आएगा यह बाराती गीत.
आपको बता दें कि तीज व्रत कथा को आनंद मोहन पांडेय ने गाया है. लिरिक्स अमन अलबेला का है. म्यूजिक लार्ड जी का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं. कलाकार आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, ऐश्वर्या झा और निशा तिवारी व अन्य हैं.