Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया।

जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया।

आज किसान कॉलेज के प्रागंण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिकांत सिन्हा को सेहरा बांधकर, कॉलेज के वरीय प्रोफेसर डॉ सुधीर रंजन, डॉ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ अशेश्वर ठाकुर को फूल का माला पहनाकर एवं पुरानी यादों का एक फोटो फ्रेम भेंट कर, केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।

जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया।  जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं यह दिन गुरु और शिष्य के लिए अनूठा होता है। शिक्षकों को समर्पित यह दिन हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षकों को समर्पित ये दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम योगदान देने वाले सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1952 में भारत रत्न की उपाधि भी दी गई थी। आधिकारिक तौर पर 5 सितंबर 1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई। बता दें कि जब एक बार पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया गया कि वो अपना जन्मदिन किस तरह मनाना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा था कि अगर मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें बेहद प्रसन्नता होगी। तब से प्रत्येक वर्ष इस दिन स्कूल व कॉलेजों में उत्सव का माहौल रहता है। इस अवसर पर जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा के मनीष कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, प्रशांत मणि, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments