Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में "शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह आयोजित

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह आयोजित

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ,लोक गायक व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड अम्बेसडर भैया अजित ,प्रोक्टर डॉ कामना , कॉर्डिनेटर डॉ शशि भूषण पांडे ,नामांकन प्रभारी राहुल प्रसाद ,पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष मिश्रा ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डॉ प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस का महत्व प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में होता है. शिक्षक के बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता है और ना ही जीवन को सही दिशा और दशा दी जा सकती है ।उन्होंने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि देश का भविष्य बच्चों के हाथों में है और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान है.

उन्होंने अपने मित्रों से कहा कि उन्हें प्रसन्नता होगी अगर उनके जन्मदिन को शिक्षकों को याद करते हुए मनाया जाए. इसके बाद 1962 से हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में पहले सिर्फ बीए ,बीकॉम की ही पढ़ाई होती थी पर इस सत्र से साइंस एवं 5 नए वोकेशनल कोर्स भी पढ़ाई शुरू हो गयी है जिसमे बीसीए ,बीबीएम ,बीएस आईटी, टीटीएम ,बि.लिब की पढ़ाई शुरू हुई है ।उन्होंने बताया कि जो छात्र -छात्रा इसबार पासआउट हो रहे हैं उन्हें इस कॉलेज में भी बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस कोर्स कर सकते हैं । उन्होंने साथ ही कहा कि अगले साथ से पीजी की भी पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा । प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा कि आर्ट्स व विज्ञान में कुछ विषय साथ ही वोकेशनल कोर्सेज जैसे एम, सी.ए . एवं एम.बी.ए की पढ़ाई शुरु करवाने का प्रयास किया जाएगा ।उन्होंने सभी छात्र -छत्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है । जूनियर छात्र -छात्राओं ने अपने सीनियर को विदाई समारोह पर अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

बच्चों ने भाषण ,डांस ,कविता ,से मन को मोहा । वहीं शराब बंदी एवं दहेज प्रथा के रोकथाम के लिए नाटक के जरिये जागरूकता फैलाने का संदेश दिया । वहीं ब्रांड अम्बेसडर भैया अजित ने राजगीर में फैले डेंगू बीमारी से बचने के लिए गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और सावधानियां के बारे में निर्देश दिया । आपको बताते चलें कि सत्र 2019 -22 के तृतीय वर्ष छात्र -छत्राओं को फेयरवेल दिया गया यह फेयरवेल इस महाविद्यालय का पहला फेयरवेल था । इसी अवसर पर डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, श्यामली कुमारी , डॉ राजीव कुमार , डॉ अर्पणा ,जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, राहुल कुमार उपाध्याय ,प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार,मनोज कुमार ,राजाराम रजक ,प्रीति, बिभूति सिन्हा , सोनम ,गोपाल ,अर्पित ,दिव्या , कुंदन ,मधु,पूजा ,उन्नति ,गीतांजलि ,सुमित ,कन्हैया लाल यादव , विक्की कुमार ,धर्मवीर कुमार ,अर्चना ,मोना ,अनोखा ,पायल ,सोनम ,स्नेहा ,सुरुचि ,आकाश व अन्य लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments