Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमशिक्षक अभिभावक संयुक्त बैठक आयोजित हुई

शिक्षक अभिभावक संयुक्त बैठक आयोजित हुई

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षक अभिभावक बैठक में कई गई।विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन एवं उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैठक में एक ओर जहाँ अभिभावकों से रायशुमारी की गयी वहीं उनके महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। वैसे अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा। नर्सरी में पहला स्थान अभिनव कुमार,दूसरा स्थान आयुष रंजन एवं सुधांशु कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया, एलकेजी में नैनसी प्रिया प्रथम, दीपांशी राज द्वितीय एवं सुभाष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में सार्थक कुमार प्रथम,कुमार सम्राट तथा पीहू रानी द्वितीय स्थान एवं जगजीत सिंह मणि,केशव राज तथा आयुष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम कक्षा में धनराज कुमार प्रथम, अधिश्री द्वितीय एवं सलोनी कुमारी स्थान प्राप्त किया। द्वितीय कक्षा में आर्यन कुमार प्रथम, रिशु कुमार तथा मोनू राज द्वितीय एवं राजलक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय कक्षा में प्रियांशु कुमार प्रथम, मीनाक्षी कुमारी द्वितीय एवं परिनिधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में पहला स्थान आदित्या राज दूसरा स्थान कुणाल कुमार एवं विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहा।कक्षा पाँचवीं में पहला स्थान रिशु कुमार दूसरा स्थान अनमोल कुमार तथा तीसरा स्थान सोनाली कुमारी तथा नव्या पटेल ने हासिल किया। कक्षा छठी में पहला स्थान गोविंद सिंह दूसरा स्थान खुशी कुमारी तथा शालिनी राज एवं तीसरा स्थान अनुष्का भारतीय ने हासिल किया। कक्षा सातवीं में पहला स्थान प्रत्यूष कुमार दूसरा स्थान आयनी सिंहा तथा स्पर्श कुमार तथा तीसरा स्थान आर्यवीर ने हासिल किया।

कक्षा आठवीं में पहला स्थान प्राची कुमारी, दूसरा स्थान पीयूष राज एवं तीसरा स्थान गौरी कुमारी ने हासिल किया। कक्षा नौंवी में पहला स्थान जूही सिंह, दूसरा स्थान ऋचा सिंह तथा तीसरा स्थान कशिश कुमारी ने हासिल किया। दसवीं कक्षा में ब्यूटी कुमारी प्रथम देवांशुनाथ द्वितीय एवं अल्पना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने गर्वान्वित होते हुए कहा कि इन बच्चों ने कठिन परिश्रम किया है ये इसी का परिणाम है। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इनकी सफलता में अपना अविस्मरणीय सहयोग दिया हैं तथा बच्चों को सही तरीके से प्रशिक्षित एवं उनका सही मार्गदर्शन कर उन्हें अपना वर्चस्व स्थापित करने का उचित राह दिखाई।

बच्चों के कठोर परिश्रम एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी इनके सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता को देखते हुए विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने सभी बच्चों, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण को बधाई दी है और उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अगर इसी तरह सब मिलकर कार्य करते रहे तो छात्रों के लिए उनके लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा।

इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,स्नेहा कुमारी,राणा रणजीत सिंह, नीतू गुप्ता,रीना सिंह,पीयूष कुमार मंडल,बालमुकुंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह,सुनीता कुमारी,कंचन कुमारी एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments