नालंदा – बिहारशरीफ के एनएच 20 पर 17 नंबर के समीप अनन्या ऑटो एजेंसी में टाटा मोटर्स कंपनी का कार टाटा टियागो एनआरजी का लॉन्चिंग किया गया | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के जेनरल मैनेजर अमरजीत कुमार करण व आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस मौके पर उन्होनें बताया कि टाटा टियागो कार की कीमत 7.67 लाख रुपये है। टाटा की यह 5 सीटर कार कुल दस वेरिएंट में उपलब्ध है। टाटा टियागो केवल पेट्रोल इंजन में आती है। इंजन के साथ साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स है। टियागो में फ्रंट फॉग लैंप, 15 इंच अलॉय व्हील, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल पावर विंडो और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं इसके एएमटी वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें क्रीप फंक्शन और स्पोर्ट मोड शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सभी सीटों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग संसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। कार अभी 4 बेतहर कलर में उपलब्ध है | मौके पर कंपनी के सीए गोपाल कृष्ण ने बताया अभी तक बिहारशरीफ के इस शो रूम से टाटा टियागो के 20 कार की बुकिंग हो चुकी है | इससे पहले जिलेवासियों को टाटा मोटर्स के कार के लिए पटना या फिर अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ता था | मगर अब इस शो रूम के खुल जाने के उन्हें टाटा मोटर्स के सभी कार उपलब्ध होगें | मौके पर शो रूम के संचालक संजय कुमार , बैंक प्रबंधक श्रीकांत कुमार , रौशन कुमार सूरज कुमार , सुभाष , कुमार सत्या कुमार , आशुतोष झा , पंकज कुमार , राकेश कुमार , अदनान खां , साधमीन वसीर , सरस्वती जायसवाल , जयसमीन मौजूद थे |
17 नंबर के समीप अनन्या ऑटो एजेंसी में टाटा टियागो कार का हुआ लॉन्चिंग
0
263
RELATED ARTICLES
- Advertisment -