बाजार समिति रामचंद्रपुर दुकान संख्या 37 में टाटा प्रवेश कंपनी का उद्घाटन कंपनी के माननीय श्री तथागत सेन गुप्ता एवं भवानी शंकर संयुक्त रुप से किया उद्घाटन समारोह में दुकान के संचालक मनीष कुमार तथा उनके पिता आवोस लाल के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया चंदन कुमार ने ने बतलाया कि नालंदा जिला में एकमात्र मैसर्स एम ट्रेडर्स को डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया है जिसमें स्टील का दरवाजा खिड़की के साथ रूफटॉप सोलर को उपलब्ध कराएगा गया है इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य विधायक डॉ सुनील कुमार , न्यूरो सर्जन बृज भूषण प्रसाद, साइकोलॉजिस्ट कुमारी पूजा आनंद, डॉ बालमुकुंद प्रसाद, डॉक्टर सचिन कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार, नालंदा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार गुप्ता,नालंदा जिला तेली समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार, तेली समाज के नगर अध्यक्ष सहदेव प्रसाद, विनीत चौधरी के अलावा सैकड़ों लोग इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए|
ट्रेडर्स के संचालक के मनीष कुमार ने बताया कि लकड़ी काफी महंगी हो चली है और इसकी मजदूरी बहुत ज्यादा है इन्हीं सब समस्या को देखते हुए हमने स्टील का दरवाजा खिड़की एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराए हैं ताकि बिहारशरीफ के लोगों को आधुनिक से आधुनिक स्टील का दरवाजा खिड़की दे सके | उन्होंने कहा कि आजकल बिजली की समस्या बहुत ही बढ़ गई है बिजली महंगी हो चली है उसको देखते हो उन्होंने रूफ टॉप सोलर जो बिहारशरीफ के वासियों के लिए वरदान साबित होगा | वह खुद बिजली उत्पादन कर सकेंगे अपने खुद तो यूज करेंगे ही साथ में वह बिजली बेच भी सकेंगे उन्होंने कहा कि इसके खुल जाने से बिजली की प्रोडक्शन में सरकार को हर व्यक्ति सहयोग कर सकता है सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर अपने घर मे हर बिजली के उपकरण को चला सकते हैं