Saturday, September 21, 2024
Homeगांव की समस्याडिहरा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण दम तोड़ रही नल...

डिहरा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण दम तोड़ रही नल जल योजना

नालंदा – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। लाखों रुपए की लागत से शुरू की गई यह नल जल योजना देख रेख की अभाव और संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण पिछले कई महीनो से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत इलाके क्षेत्र के वराह पंचायत के डिहरा गांव में सैकड़ो घरों के लोगो को पूरी तरह से बूंद बूंद पानी के लिए इन दिनों जूझना पड़ रहा है।

नल जल योजना से पीड़ित ग्रामीण मुकेश कुमार, रीना देवी, सन्नी कुमार समेत दर्जनों अगर हम लोगों ने बताया कि देहरा गांव में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां हर घर नल का जल योजना का काम पूरा कई साल पहले हो चुका है हर घर तक पानी के लिए पाइप बिछा दिया गया है लेकिन नल से पानी अभी तक सुचारू ढंग से सभी के घरों में नहीं पहुंच पाती है।

डिहरा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण दम तोड़ रही नल जल योजना

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण नल जल योजना पूरी तरह से बाधित है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले कल्याण ने बीघा गांव में जिला अधिकारी द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जहां ग्रामीण द्वारा नल जल योजना को लेकर लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। वहीं नल जल योजना का पानी नहीं मिलने से सैकड़ो घरों के लोग दूर दराज के चपकाल से पानी लाने पर मजबूर हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने सरकार से जल्द इस समस्या से छुटकारा पाने की मांग की है। वही इस संबंध में पीएचडी के कर्मी ने बताया कि ग्रामीणो द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना नहीं दिया गया है।जिसके कारण नल जल योजना डिहरा गांव में बाधित है उन्होंने बताया कि विद्युत कन्या अभियंता को सूचना देकर ट्रांसफार्मर बनाने के बाद नल जल योजना बहाल कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments