Monday, January 13, 2025
Homeपॉलिटिक्सपशुपति कुमार पारस को केन्द्रिय मंत्रीमंडल मे शामिल किये जाने पर बांटी...

पशुपति कुमार पारस को केन्द्रिय मंत्रीमंडल मे शामिल किये जाने पर बांटी मिठाईयाँ

नूरसराय बाजार के टैम्पु स्टैंड मे शुक्रवार को नालन्दा दलित सेना के जिलाध्यझ रामरतन पासवान एवं पुर्व जिलाध्यझ राजु पासवान के नेतृत्व मे लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओ ने एक दुसरे को रंग अबीर और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया तथा लोगो के बीच जमकर मिठाईयाँ बाटी । इस मौके पर पुर्व दलित सेनाध्यझ राजु पासवान ने दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यझ एवं लोकजन शक्ति पार्टी के संसदिय दल के नेता सह हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस को केन्द्रिय मंत्रीमंडल मे शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहाँ किपशुपति कुमार पारस को केन्द्रिय मंत्रीमंडल मे शामिल किये जाने पर बांटी मिठाईयाँ

पशुपति कुमार पारस को केन्द्रिय मंत्री बनकर स्व० रामविलास पासवान के अधुरे सपने को पुरा करेगे तथा उनके नाम से म्युजियम बनाकर भारत रत्न से सम्मानित करने का काम करेंगें । पुर्व उपाध्यझ राजमणी पासवान ने कहा कि पशुपति कुमार पारस मंत्री बनकर दबे कुचले गरीबो ,शोषितो पिडितो को मसीहा बनकर समाजिक एकता का मिसाल कायम करने का काम करेंगें। इस मौके पर अजय कुमार सोनु , होरिल पासवान ,शलेन्द्र पासवान ,कारू पासवान ,योगेन्द्र पासवान ,बनर्जी पासवान,संजीव कुमार पिन्टु ,रामबाबु सिंह ,रामपाल सिंह ,अनन्त सिंह ,रामश्वार्थ पासवान ,रंजीत पासवान ,सुजीत पासवान,अरूण कुमार शर्मा ,कुमारी विनिता शर्मा ,नरेश पासवान,रामकेश्वर पासवान ,राजवल्लव पासवान ,अवधेश पासवान,जगदीश रवीदास ,नवल किशोर पासवान ,विनोद कुमार ,नवल चन्द्रवंशी मौजुद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments