भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से स्वर कोकिला भारत रत्न पद्मभूषण सुशोभित लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बिहार शरीफ के प्रखंड के दीप नगर स्थित भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला कार्यालय में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जीके जीवनी पर उपस्थित लोगों ने चर्चा की और श्रद्धा पूर्वक सुने। इस अवसर पर फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष तथा भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला महासचिव रामदेव चौधरी और भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 में हुई थी पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी जब वह 13 वर्ष की थी तब उनके पिताजी का स्वर्गवास हो गया ऐसे वक्त में भाई बहनों में सबसे बड़ी थी इसीलिए घर का सारा बोझ इन पर आ गई।
आजादी के बाद वह फिल्मों की ओर रुख की और छोटे-छोटे भूमिका में फिल्मों में काम की लेकिन कामयाबी नहीं मिली 1950 में लौट के आजा गाना गाई तब से पीछे मुड़कर नहीं देखी और 1990 के दशक तक गाती रही वे 35 भाषाओं में एवं 50,000 गाने गाई। आज ब्रिज कैंडी अस्पताल में सुबह 8:00 बजे के 12 मिनट में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने अंतिम सांस ली। आज भारत सहित विदेशों में भी स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही है और भारत में 2 दिन तक राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ सारा देश के लोग खड़ा है और गम में डूबा है।उनके चले जाने से कला क्षेत्र में अपूर्व क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में जगत नारायण सिंह राजकुमार साव विजय चौरसिया सोनू कुमार चंदन कुमार सनी बौद्ध शंकर बौद्ध परी बौद्ध आदि दर्जनों लोग उपस्थित है।