युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद
नवादा में मनाया गया युवा दिवस
नवादा/ स्थानीय गढ़ पर मुहल्ले में रविवार को एक मैरेज हॉल में आयोजित युवा दिवस पर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अजीत कुमार अधिवक्ता , उर्फ गोपाल,(जिला प्रचारक) रंजन जी, धनंजय जी ( जिला महाविद्यालय प्रमुख), आकाश कुमार,( नगर महाविद्यालय प्रमुख)सौरव जी, कन्हैया जी, चेतन जी, संगम, हर्ष, अमित जी, आशुतोष पांडे, आदर्श जी, आयुष जी आदि लोग शामिल रहे।