गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना सरकार का लक्ष्य:- नूतन कुमारी मुखिया,मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत रविवार को परवलपुर प्रखंड के मई पंचायत में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवलपुर मुखिया नूतन कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सदस्य सोनू मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने की अपील भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को और सुसज्जित बनाने को लेकर हर वार्ड में दस दस लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।
0
0
RELATED ARTICLES