बिहारशरीफ – स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम द्वारा तैयारी पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। बेहतर रैकिंग लाने के लिए मानक के अनुरूप आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में निर्मित सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल की वस्तु स्थिति का सर्वे किया जा रहा है ताकि जो-जो कमियां है उसे दूर किया जा सके। विभागीय रिपोर्ट के मुताबकि नगर निगम क्षेत्र में करीब 50 यूरिनल, 14 सामुदायिक एवं 11 पब्लिक शौचालय है। जिसके स्थिति का सर्वे किया जा रहा है। नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हर बिंदु पर तैयारी की जा रही है। सफाई व्यवस्था से लेकर यूरिनल व शौचालय को दुरूस्त किया जा रहा है। दिन में सफाई व्यवस्था तो ठीक है। इसे और बेहतर बनाने के लिए मुख्य मार्ग में रात्री में भी सफाई के लिए रोस्टर तैयार कर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे शौचालय व यूरिनल के गेट, लाईट, पानी की व्यवस्था आदि की वर्तमान स्थिति का सर्वे कर दुरूस्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश सिटी मैनेजर को दिया गया है। इसके अलावे पोर्टल पर भी आम जनता से फीड बैक लिया जा रहा है।सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि निगम द्वारा बनाए गए यूरिनल के अलावे वैसे जगहों को चिन्हीत किया जा रहा है जहां आम पब्लिक द्वारा ओपेन यूरिनल बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 46 वैसे जगहों को चिन्हीत किया गया है जहां आम जनता द्वारा ओपेन यूरिनल बना दिया गया है। इसके अलावे भी अन्य वार्डों में जगह को चिन्हीत किया जा रहा है। ताकि ऐसे जगहों के लिए भी प्लान तैयार किया जा सके।