क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बिहार शरीफ के सिपाह स्थित जननायक कर्पुरी छात्रावास का औचक निरीक्षण स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सफाई सुविधा देकर बिफरे तथा छात्रावास में रह रहे छात्रो की समस्याओं को सुनकर जिला पदाधिकारी नालंदा को अवगत कराते हुए निराकरण कर्म करने का निर्देश दिया बच्चों को मन से पढ़ने की सलाह दी कहा कि सरकार आपके साथ है मन से पढ़कर जिले और राज्य का नाम देश में रोशन करिये हर संभव सहयोग राज सरकार के द्वारा पढ़ाई के लिए आप सभी को मुहैया कराया जा रहा है बच्चों से बातचीत के क्रम में पानी की समस्या का मामला प्रकाश में आया है छात्रावास में रह रहे बच्चों के भत्ते का मामला भी प्रकाश में आया था उसे निराकरण करने का निर्देश दिया
बिहार शरीफ के सिपाह स्थित जननायक कर्पुरी छात्रावास का औचक निरीक्षण
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES