अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा आज रहुई प्रखंड के इतासंग पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता बाल्मीकि प्रसाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दूकान खुला था, लेकिन ना तो सूचना पट्ट लगा था और ना ही मूल्य तालिका संधारित पाई गई। विक्रेता का ई-पॉश मशीन का प्रिंटर भी खराब पाया गया जिससे स्पष्ट हो गया कि विक्रेता द्वारा कोई कैश मेमो लाभुकों को नही दिया जा रहा है। इस संदर्भ में विक्रेता से स्पष्टीकरण मांगने का निदेश दिया गया एवं आपूर्ति निरिक्षक को भी विक्रेता के भंडारण एवं वितरण प्रणाली का विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया ।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही सभी विक्रेता को कड़ी चेतावनी दी जा चुकी है कि किसी भी प्रकार की अनिमित्तता पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कारवाई की जायेगी। वितरण की समस्याएं को लेकर पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी विक्रेता के साथ बैठक की जा चुकी है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस तरह से लगातार औचक निरक्षण निरंतर किया जाता रहेगा और जांच में लाभुकों के राशन वितरण में अनिमितता बरतने वालो के विरुद्ध कारवाई भी किया जाता रहेगा।