इस तपती गर्मी का इलाज भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ले कर आ चुके हैं। जिसे दर्शक खूब पसंद कर भी रहे हैं। इतनी गर्मी के खेसारी लाल बर्फ ले कर आये हैं लेकिन ये खाने वाला बर्फ नही है, ये खेसारी की रिलीज हुई नई म्यूजिक वीडियो का नाम है । जिसका निर्माण बालाजी रिकॉर्ड्स ने किया है। खेसारी लाल यादव का यह लेटेस्ट भोजपुरी गाना ‘बरफ’ यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. यही वजह है कि ये गाना रिलीज के साथ ही जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहॉट अभिनेत्री कोमल सिंह नजर आ रही हैं जिन्होंने अपनी अदाओं से ‘बरफ’ में आग लगा दी है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह के बीच की केमिस्ट्री और दोनों का रोमांस ऐसा की इस गर्मी में भी आपको सर्दी दिलाएगा।खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह के इस सुपरहिट गाने ‘बरफ’ को खेसारी लाल यादव और नेहा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और इसके संगीतकर प्रियांशु सिंह हैं। जबकि इस वीडियो को कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा ने किया है,जबकि वीडियो निर्देशक लक्की और गूंजन है।खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह के इस सुपरहिट गाने ‘बरफ’ के वीडियो को बालाजी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो के रिलीज होने के लगभग 24 घंटे में ही 3 मिलियन लोगो ने देखा है और वहीं इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं।
इस तपती गर्मी का इलाज “बर्फ” ले कर आये हैं सुपरस्टार खेसारी लाल
0
75
RELATED ARTICLES