सुखदेव भगत ने धर्मगुरु बंधन तिग्गा से मिलकर उनका जताया आभार।
लोहरदगा लोक सभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत लोहरदगा लोकसभा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत सरना प्रार्थना सभा के धर्मगुरु बंधन तिग्गा के आवास मुड़मा पहुंचकर उनसे मिलकर उनका आभार प्रकट किया। श्री भगत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने एवं आदिवासियों की अस्मिता की रक्षा के लिए धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर आदिवासियों को एक सूत्र में बांधने का जो काम किया है वह काफी सराहनीय है। इससे आदिवासियों में अपने समाज के प्रति नयी चेतना जागृत हुई है ।धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि संविधान बचाने एवं आदिवासियों के अस्मिता के रक्षा के लिए वे राजधर्म के तहत चुनाव प्रचार किया। इससे पूर्व सुखदेव भगत ने आदिशक्ति स्थल मुड़मा में मत्था टेककर सरना मां का आशीर्वाद लिया ।मौके पर आदिवासी नेता सीताराम उरांव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।