Saturday, July 12, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

नालंदा ।देश और दुनिया के जाने माने गांधीवादी विचारक ब्रह्मलीन डॉ.एस एन सुब्बाराव उर्फ भाई जी के 96वें जन्मोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना एवं युवान के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र के अहमदनगर युवा छात्रावास परिसर में 2 से 7 फरवरी तक राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक युवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पूरे भारत के 28 राज्यों के 300 से अधिक युवाओ ने भाग लिया । वही राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक युवा शिविर में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय युवा योजना बिहार प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम अहमदनगर पहुंची।

शिविर में ध्वजबंदन कार्यक्रम ,श्रम संस्कार , लैंग्वेज क्लास ,सहित समस्त देश की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।इस शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता ,शांति , सद्भावना एवं भाईचारा को मजबूत करने हेतु सुंदर पैगाम दिया गया ।राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रणसिंह परमार ,एन बाई पी के वरिष्ठ कराईल सुकुमारन,ट्रस्टी मधु भाई ,युवान के संस्थापक संदीप भाई ,नरेंद्र भाई आदि के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में यह शिविर ऐतिहासिक रहा ।

7 फरबरी को भाई जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें जापान में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय निवानों शांति पुरस्कार से सम्मानित पी वी राजगोपाल ,पद्म श्री सम्मानित पोपट राव पवार सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सुब्बाराव जी का जन्म दिवस ऐतिहासिक रहा। पूरे देश के देश को सुंदर बनाने का युवाओं ने संकल्प लिया ।ज्ञात हो कि समाजसेवी दीपक कुमार डॉ.सुब्बाराव के संदेश को लेकर लगातार पूरे देश में कार्य कर रहे है । इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास होता है ।नालंदा के युवाओं ने बिहार की लोक संस्कृति को हजारों लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments