Saturday, February 8, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़सुब्बाराव उर्फ भाई जी वर्ष 2017 में हरनौत के...

सुब्बाराव उर्फ भाई जी वर्ष 2017 में हरनौत के सद्भावना नगर में दीपक को सम्मानित करते हुए

हरनौत । नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित सद्भावना नगर एक ऐसा मोहल्ला है जो पूरे देश और दुनिया में शांति और सद्भावना का संदेश देता है ।आप सभी को ज्ञात हो कि पूरे भारत और दुनिया के प्रख्यात गांधीवादी विचारक ब्रह्मलीन डॉ. एसएन सुब्बाराव जी समाजसेवी दीपक कुमार के विशेष आग्रह पर पूरे देश के सभी 28 राज्यों के 300 युवा और नेपाल ,बांग्लादेश के युवाओं के साथ हरनौत में वर्ष 2017 में पधारे थे ।और सुब्बाराव जी ने अपने मुख से दीपक कुमार के प्रस्ताव पर सद्भावना नगर के नामकरण की घोषणा25 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर
किया था। जिसे स्थानीय लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया ।

सुब्बाराव उर्फ भाई जी वर्ष  2017  में  हरनौत के सद्भावना नगर में दीपक को सम्मानित करते हुए

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव डॉ. रणसिंह परमार ,भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र भाई सहित देश के गणमान्य लोग अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । 25 जनवरी 2017 की शाम को सुब्बाराव उर्फ भाई जी ने सर्व धर्म प्रार्थना कर आपसी भाईचारा और शांति सद्भावना का अनूठा पैगाम दिया था ।साथ ही भारत की संतान 18 भाषाओं और

देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला कार्यक्रम कर राष्ट्रीय एकता और भाईचारा का पैगाम दिया था ।जिस पल को लोग याद कर आज भी गौरवान्वित होते है ।यहां के स्थानीय निवासियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने घर के दीवाल और जगह जगह पोल पर सद्भावना नगर लिखा ।

समाजसेवी दीपक कुमार ने सुब्बाराव जी के 96 जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सद्भावना नगर को नालंदा जिला का मॉडल मोहल्ला बनाने का संकल्प लिया है ।वे जल्द ही इस दिशा में सरकार और समाज के बीच सकारात्मक वार्ता स्थापित कर लोकतांत्रिक तरीके से स्थानीय कमेटी बनाकर इस मोहल्ले को विकसित करने का
रणनीति तैयार करेंगे ।
इस मोहल्ले में पुस्तकालय ,
गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा ,सर्व धर्म प्रार्थना स्थल ,सद्भावना वाटिका,जनहित में सद् वाक्य संबंधी दीवाल लेखन ,
सुब्बाराव जी की प्रतिमा सहित मॉडल गांव के लिए आवश्यक सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर नालंदा का मॉडल बनाया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments