कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। सह पाठ्यक्रम गतिविधियां के तहत सुदीप भट्टाचार्य की देखरेख में जल हाउस, वायु हाउस,पृथ्वी हाउस एवं अग्नि हाउस के 30 विद्यार्थियों ने 4 बोर्ड सजाएं थे। इस प्रतियोगिता में वायु हाउस विजेता तथा अग्नि हाउस को उपविजेता घोषित किये गए। बुधवार को विद्यालय के प्रांगण में वायु हाउस एवं अग्नि हाउस के विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियो के अंदर बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखा गया । परिणामस्वरूप वायु हाउस और अग्नि हाउस के विद्यार्थियों ने अद्भुत और रचनात्मक प्रदर्शन किया।
विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय के मंच पर सम्मानित करने से उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है, जो उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा ने शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों को किताबी ज्ञान देने के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बचपन से ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाना जरूरी है। सम्मान व प्रोत्साहन का माध्यमिक स्तर तक के छात्र-छात्राओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिससे छात्र अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित होते हैं। इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, पियूष कुमार मंडल,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, मोहम्मद अज़हर, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी,श्रुति शिखा, सुनीता कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी,दिव्या कुमारी आदि मौजूद थे।