Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़विद्यार्थी अपने खेत खलिहान में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए

विद्यार्थी अपने खेत खलिहान में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए

आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर को साफ करते हुए वृक्षारोपण किया गया एवं संगोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रखने के गुर बताए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने शिरकत किया। आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने किया। प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से हमारी प्रकृति असंतुलित हो गई है |

उसका कारण पर्यावरण ही है हम लोग अपने शौक और ऐसो आराम के लिए लगातार वृक्षों की कटाई कर रहे हैं तरह-तरह के केमिकल इस्तेमाल कर रहे हैं नदी नाले को भर रहे हैं इसी के कारण बेमौसम बारिश, वेमौसम गर्मी, वेमौसम सर्दी हो रही है इसका निदान अब यही बचा है कि अधिक से अधिक हम लोग वृक्ष को लगाएं। एन एस एस ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश कुमार एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने स्कूल कॉलेज के अलावे अपने घरों में अपने बागों और खेतों में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाने की सलाह के साथ इसका प्रचार-प्रसार भी करने की बात कही। एवं हरे भरे पेड़ों कोना काटने का शपथ भी लेने की बात कही इस अवसर पर मुकेश कुमार रंजन भोला प्रसाद बलवीर कुमार रवि कुमार बरसा कुमारी सरगम कुमारी श्वेता भारती प्रीति कुमारी गोलू कुमार आनंद सिंह आदि दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments