नालन्दा कॉलेज मे फर्श पर चली क्लास पंचायत चुनाव के लिए नालन्दा कॉलेज को छात्रों के लिए बंद करने का छात्र संगठनों ने किया विरोध जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराने की माँग
प्रिंस पटेल ने बताया कि नालन्दा कॉलेज को चुनाव के लिए सभी विल्ड़िंग अधिग्रहण कर लिया गया। हमसभी छात्र आखिर कहां क्लास करे। नालन्दा कॉलेज में सभी विषयो की पढ़ाई हो रही थी चुनाव के कारण परीक्षा से लेकर पढ़ाई तक प्रभाव पड़ेगा। सत्र लेट पर लेट होता जा रहा है। सरकार द्वारा निर्देश है कि 180 दिन क्लास अनिवार्य है लेकिन इतना इतना दिन बंद रहेगा तो डिग्री का क्या फायदा रह जायेगा। इसके लिए राज्यपाल, हाई कोर्ट पटना, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, चुनाव आयुक्त और जिलाधिकारी महोदय को चिठी भेजी गई है।
कॉलेज में सारे क्लास तोड़ दिए गए इसलिए आज से फर्श पर बैठकर छात्र पढ़ाई किये। जिलाप्रशासन क्लास चालने के लिए जल्द निर्णय दे अन्यथा आंदोलन जारी रहेगी। राष्ट्रीय युवा शक्ति के भी छात्रों ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर नालन्दा कॉलेज को पूरी तरह से अधिगृहीत करने का विरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष सुमन्त पटेल ने कहा की नालन्दा कॉलेज पूरे प्रदेश का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है जहां नियमित कक्षाएँ एवं अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं ऐसे में 6 माह तक छात्रों को उनके कॉलेज में ही घुसने नहीं देना उनके प्रति अन्याय है और हम इसका विरोध करेंगे। प्रभारी चन्द्रमणि पटेल ने कहा की कॉलेज में अनेक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है जिसमें एमबीए, एमसीए, बीएड, बीसीए, बायोटेक जैसे कोर्सेस चल रहे हैं जिसके लिए छात्र लाखों रुपए देते हैं ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित करना यह दिखाता है की सरकार की शिक्षा में कितनी रुचि है। छात्रों का मानना था कि कॉलेज़ को केवल चुनाव कराने का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता। अगर जिला प्रशासन जल्द छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई सुनिस्चित नहीं कर पाते हैं तो आगे लम्बी लड़ाई लड़ी जाएगी एवं सड़क से सरकार तक एवं माँग पूरी नहीं होने पर न्यायालय में भी दस्तक दी जाएगी।