राजगीर से श्याम किशोर भारती की रिपोर्ट – राजगीर नगर क्षेत्र के तुलसी गली इलाके में सोमवार की सुबह 15 वर्षीय एक छात्र की लाश बरामद हुई है। तुलसी गली मोहल्ले में संचालित ग्रीन गार्डन विद्यालय के कमरे से यह लाश सुबह में बरामद की गई है।विद्यालय में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के छात्र मोनू कुमार का शव पंखे से लटका हुआ मिला है।हालांकि कोरोना काल मे जब विद्यालय बंद है तब छात्र का लाश विद्यालय कक्ष में मिलने से मामला संदेहास्पद हो गया है। 15 वर्षीय छात्र की पहचान पटना जिले के बाढ़ अनुमण्डल क्षेत्र के पंडारक थानांतर्गत छबिलातर गांव के सुधीर कुमार के पुत्र मोनू कुमार के रुप मे की गई। सुबह सुबह लाश मिलने की खबर जब क्षेत्र में फैली तो राजगीर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लग गयी। स्थानीय थाना द्वारा लाश की बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना द्वारा ही मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी गयी। हालांकि कमरे से एक सुसाइड नोट भी अंग्रेजी में लिखा हुआ मिला है जिसकी सच्चाई की जांच पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं।विशेष जानकारी के लिए राजगीर थाना पुलिस परिजनों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं।कोरोना काल मे विद्यालय बंद रहने के बाबजूद ग्रीन गार्डन स्कूल के खुले रहने पर विद्यालय के संचालक सत्येंद्र प्रसाद कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे हैं। वही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।