नालंदा में समाज शक्ति पार्टी के प्रत्याशी शशि कुमार का जोरदार प्रचार अभियान, कहा – बदलाव की उम्मीद
नालंदा लोकसभा क्षेत्र से समाज शक्ति पार्टी के प्रत्याशी शशि कुमार ने सोमवार को नूरसराय प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और वहां के ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।वे अपने काफिले के साथ सबसे पहले होरिल बीघा गांव पहुंचे। इस दौरान प्रत्याशी शशि कुमार ने दावा किया कि इस बार नालंदा में बदलाव होगा। इसके बाद वह अजयपुर, धरमपुर, नूरसराय, अंधन्ना मोड़, मिल्कीपर होते हुए दरुआरा गांव पहुंचे। हर जगह उन्होंने लोगों से बदलाव के लिए वोट देने की अपील की। इस मौके पर शशि कुमार ने कहा कि लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान लोग बदलाव की बात कर रहे हैं। मुझे पूरे गांव के लोगों का आशीर्वाद मिल चुका है और इस बार बदलाव होकर ही रहेगा। रोजगार, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लोगों से वोट मांगते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों से नालंदा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सांसद का एक भी कार्य का शिलापट्ट किसी गांव में नहीं दिख रही है।
शशि ने कहा कि वर्तमान सांसद ने 15 सालों में किसी गांव का दौरा नहीं किया है। वह सिर्फ सड़कों पर चलते हैं लेकिन गांव के लोग किस परिस्थितियों में जी रहे हैं, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है। अगर चुनाव जीते तो लोगों के बीच 24 घंटे उपस्थित रहने का वादा करते हुए शशि ने कहा कि वह अभी भी जनता की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने पिछले 15 सालों की नाकामियों पर वर्तमान सांसद को घेरते हुए कहा कि नालंदा में अभी भी कोई कल-कारखाना नहीं है और युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाना पड़ता है। शशि ने दावा किया कि लोग इस बार नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट नहीं देंगे बल्कि नालंदा में बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग कह रहे हैं कि इस बार ही कोई ठीक से मैदान में आया है।