अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा आज 90 दिन भी अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के इस धरना की अध्यक्षता बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना का संचालन गांव बचाओ मोर्चा संघर्ष के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आज 4 महीना के ऊपर से दिल्ली के चारों तरफ किसान आंदोलनरत हैं और हम लोग करीब 3 महीने से बिहार शरीफ अस्पताल चौराहा के निकट आंदोलन चला रहे हैं इसी तरह से पूरे देश के अंदर तीनों काला किसी कानून के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें करीब 400 जन संगठनों ने मोर्चा संभाल रखा है केंद्र की सरकार चाहती है कि किसी साजिश के तहत आंदोलन को कुचल कर किसानों के आंदोलन को समाप्त कर दिया जाए तथा अदानी अंबानी जैसे चंद मुट्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों देश के किसानों मजदूरों का जीवन को गिरवी रख दिया जाए
धरना को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि आज पूरे विश्व के अंदर भारत के इस कारनामे को लेकर चिंतित है उनकी चिंता इस बात की है कि हिंदुस्तान जैसे देश का प्रधानमंत्री क्यों पूरे हिंदुस्तान की जनता को चंद पूंजीपतियों के हवाले कर देना चाह रही है कहीं इसका कनेक्शन अमेरिका से तो नहीं है हमारी आर्थिक स्थिति को इसने खतरनाक मोड़ पर लाकर रख दिया है धरना को संबोधित करते हुए फुटपाथ ही दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि यह तीनों काला कृषि कानून जो लाया गया है इसे गरीबों का निवाला छीनने वाला है ए चाहते हैं जन वितरण प्रणाली बंद हो जाए और पूरे देश के अंदर जमाखोरों का राज कायम हो ताकि मनमानी तरीके से जीवन रक्षक तमाम वस्तुओं को बेचसकें और भारी मुनाफा कमा सके जिसमें सरकार की भी हिस्सेदारी हो और सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री सभी मालू माल हो जाए धरना को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्ण ने संबोधित करते हुए बताया कि इस आंदोलन को हम गांव तक ले जाएंगे और प्रत्येक दिन दो से तीन गांव को भ्रमण कर किसानों में जागृति फैलाने का काम करें ताकि इस आंदोलन को पूरी ऊंचाई के साथ हम लोग इस लड़ाई को जीत सके धरना कोलूंगी शर्मा किसान नेता मोहम्मद अब्दुल्ला महेंद्र प्रसाद मोहम्मद चांदअर्जुन पासवान देव कुमार सिन्हा प्रोफेसर शिव कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया तथा संकल्प लिया कि तीनों काला किसी कानून वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी 14 अप्रैल को संविधान दिवस मनाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत अंबेडकर दिवस इसी अस्पताल चौराहा मोड़ के निकट मनाया जाएगा