Tuesday, December 24, 2024
Homeकिसानतीनोंकाला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

तीनोंकाला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट तीनोंकाला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के धरना की अध्यक्षता बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि किसानों का आंदोलन 4 महीना से दिल्ली के चारों तरफ एवं पूरे देश के अंदर तीनों कृषि कानून वापस लेने हेतु लगातार आंदोलन चल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक महा राक्षसहिंदुस्तान में अवतार लिया है नोटबंदी किया 14 लाख कारखाने बंद हो गए देश काविकासचला गयाएक साजिश के तहत पुलवामा हत्याकांड करवाकर 40 जवानों कि हत्या करवा दिया सर्जिकल स्ट्राइक करवा कर हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान का मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने का काम किया उसके बाद कोविड 19के मध्यकाल में तीनों काला कानून लाया करोड़ों जनता को बिना सूचित किए लॉक डाउन करके लाखों लाख प्रवासी मजदूरों कोपैदल चलने भूखे मरने की स्थिति ला दिया हजारों हजार लोग मर गए उसका रोजगार गया करो ना जांच के नाम पर खरबों रुपया लूटा गया पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाकर देशवासियों को लूटने का काम जारी है

तीनोंकाला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

अपराध महंगाई भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार चरम सीमा पार कर गई है केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार बिल्कुल जंगलराज चला रहे हैं धरना को संबोधित करते हुए गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश के अंदर किसानों में जागृति होते जा रही है. अमेरिका नहीं है कि यहां आप तीनोकाला कृषि कानून लागू कर देंगे अमेरिका में जब यह लागू हुआ था तो वहां करोड़ों किसान लोग भूमिहीन हो गए और बिल गेट्स के पास 260000 एकड़ जमीन हो गया धरना को संबोधित करते हुए फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि जिस देश का महा ठग नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है यह बहुरूपिया भी है देश की जनता को गुमराह करके मतों का अपहरण करना चाहती है तथा जिसके वोट से प्रधानमंत्री बना है उसे ही भस्मासुर जैसा जलाकर राख कर देना चाहती है हम लोग शहीद हो सकते हैं लाखों लाख की संख्या में पर इनका मंसूबा पूरा होने नहीं देंगे हमारा यह आंदोलन और तीव्र होते जा रहा है पूरे हिंदुस्तान मैं हर जगह आंदोलन चल रहा है हमारी मांगे हैं

तीनोंकाला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए आवश्यक वस्तु अधिनियम को 1955 के अनुरूप ही रहने दिया जाए तथा कांटेक्ट खेती को वापस लिया जाए नया मजदूर कानून खत्म किया जाए तथा नया बिजली बिल भी वापस लिया जाए निजीकरण करना बंद करें तथा बेरोजगार नौजवानों को करोड़ों की संख्या में नौकरी देने का काम करें देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने के लिए किसान नेता मोहम्मद अब्दुल्ला ने बतायारोजगार देना अति आवश्यक है धरना को किसान नेता महेंद्र प्रसाद लूंगी शर्मा मोहम्मद अब्दुल्ला अर्जुन पासवान सकलदेव यादव आदि लोगों ने भी संबोधित किया सभी साथियों ने संकल्प लिया कि तीनों काला कानून वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी राजकिशोर प्रसाद सचिव वीकेएसयू नालंदा 990 587 43 पचासी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments