Monday, December 23, 2024
HomeअभियानSos चिल्ड्रेन विल्लेज द्वारा प्रायोजित एवं सृजन द्वारा निकाली गई नुक्कड़ नाटक

Sos चिल्ड्रेन विल्लेज द्वारा प्रायोजित एवं सृजन द्वारा निकाली गई नुक्कड़ नाटक

Sos चिल्ड्रेन विल्लेज द्वारा प्रायोजित एवं सृजन द्वारा निकाली गई नुक्कड़ नाटक टीम को प्रखंड कार्यालय सीलाव में मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार एवं ब्रांड अम्बेस्डर अजित कुमार सिंह उर्फ़ भैया अजीत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व भैया अजीत के द्वारा किया जा रहा है भैया अजीत ने कहा कि सृजन के कलाकार के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, बाल विवाह दहेज प्रथा, बाल अधिकार और सुरक्षा, लेबर कार्ड, नशा मुक्ति, डायन प्रथा, पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज, कुपोषण स्वयं सहायता समूह एवं महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिलाव के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद ने कहा कि सृजन द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के सोशल मिडिया और प्रिंट मिडिया के माध्यम से देखते रहती हूं बहुत अच्छा काम कर रही है

Sos चिल्ड्रेन विल्लेज द्वारा प्रायोजित एवं सृजन द्वारा निकाली गई नुक्कड़ नाटक  Sos चिल्ड्रेन विल्लेज द्वारा प्रायोजित एवं सृजन द्वारा निकाली गई नुक्कड़ नाटक

सृजन के कलाकारों के द्वारा जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक होते रहते हैं हम उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं मुझसे जो भी बन पड़ेगा हर संभव सहयोग करती रहूंगी वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार ने कहा कि अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत दिन-रात सामाजिक कार्य करते हैं जिस तरह स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत सिलाओ राजगीर नालंदा में कार्य कर रहे हैं सराहनीय है हम सब का सौभाग्य है की यें ब्रांड एंबेसडर भी हैं सिलाव प्रखंड एवं नगर पंचायत नालंदा मे हर संभव मदद करेंगे वही सृजन महासचिव पृथ्वीराज एवं संयोजिका निशा कुमारी, कोमल कुमारीएवं अमन कुमार के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को बुके माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर उपस्थित एसओएस चिल्ड्रंस विलेज के राज्य समन्वयक राजमणि सिंह अमर सिंह गोलू सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया वही कलाकारों में अरविंद कुमार,रामसेवक,अंजलि ज्योति,दिनेश रोशन, नाथून,रुपेश, राजू, नीतीश स्वागत गीत का कर्ज अतिथियों का स्वागत किया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments