नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के बारन्दी पंचायत के वार्ड नं 07 एवं 08 में प्रधानमंत्री आवास योजना ने कई बेघरों के सपनो को साकार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सरिता देवी पति,पप्पू ठाकुर, आश देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। खास कर मजदूर और गरीब लोग जक सबसे निचले पायदान पर रह रहे है उनलोगों के लिए खुद का पक्का मकान बनाना असंभव था। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है l मिडिया जब जमीनी हकीकत जानने के लिए बारन्दी पंचायत के स्थित वार्ड नं 07 एवं 08 का जायजा लिया तो उक्त गांव की रहने वाली सरिता देवी एवं आशा देवी से मुलाकात हुई। जब उनसे आवास योजना के संबंध में पूछा गया तो सरिता देवी और आशा देवी ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना गांव के मुखिया के द्वारा मिला है। जिस मे 1 लाख 20 हजार किस्तों में मिला। जिससे दो कमरे और एक बरामदा और एक शौचालय बाथरुम तैयार कर रहे हैं। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं। जो हमारे सपनो को उन्होंने सच किया है। कुल मिला कर लाभार्थी सरिता देवी और आशा देवी ने खुशी इजहार करते हुए तहे दिल से देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -