जिला प्रशासन शराब बिक्रेताओं-माफियाओं को पकड़ें और बेगुनाह गरीबों, महिलाओं-बच्चों को रातों में घरों से उठाना बंद करे, नहीं तो होगा आंदोलन: राजकुमार पासवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहारशरीफ। जिला प्रशासन बेकसूर महिलाओं और गरीबों को घरों से रातों में नहीं उठाए। शराब माफियाओं को पकड़े और उनपर कार्रवाई करें। पुलिस-प्रशासन को सब पता है कि कौन-कौन शराब माफिया है और कौन हत्यारोपी है। इसलिए जिला प्रशासन महिलाओं और गरीबों को घरों से रातों में उठाना बंद करे, नहीं तो जिला प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आंदोलन छेड़ेगी।
महिलाओं और गरीबों को घरों से रातों में उठाना बंद करे
0
94
Previous article
RELATED ARTICLES