Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़आसता खरजमा के भूमिहीनों को उजाड़ना बंद करें। रामदेव चौधरी

आसता खरजमा के भूमिहीनों को उजाड़ना बंद करें। रामदेव चौधरी

नालंदा जिला के थरथरी प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा आसता खर्जमा में बसे भूमिहीनों को हटाना बंद करें यहां के लोग इस भूमि पर लगभग 50-60 बरसों से अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं सरकार द्वारा घोषित भूमिहीनों को 5–5 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान किए हैं सरकार से मांग करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार इन लोगों को पहले बसाने का काम करें फिर हटाने का काम करें थरथरी के अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए
नोटिस को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा  भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी कांशी राम के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता दुखी दास तथा भाकपा माले के मुन्नी लाल यादव और बाखोरी प्रसाद और सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र चौधरी ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों को घर बना कर दे रही है
और दूसरे तरफ थरथरी अंचलाधिकारी द्वारा भूमिहीनों को हटाने का काम किया जा रहा है एवं उनका कहना है कि खाली कर दीजिए नहीं तो तोड़ देंगे राजाराम प्रसाद द्वारा इन भूमिहीनों को डराने एवं धमकाने का काम कर रहे हैं और हिलसा एवं थरथरी प्रखंड के अंचलाधिकारी के मदद से इन भूमिहीनों को हटाने का काम कर रहे हैं जो एक दबंग प्रवृत्ति का आदमी कुछ दिन पहले धमकी दिए थे कि तुम लोग रंगदारी दो नहीं तो तुम लोगों को हम षड्यंत् कर हटाने का काम करेंगे इनके द्वारा हाई कोर्ट मैं मुकदमा किया गया है जिसका केस नंबर 4273/20 है वह एक झोलाछाप डॉक्टर हैं और  क्लीनिक चलाते हैं जिसे बहुत लोगों की जान गवानी पड़ी है इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए
इस मौके पर कमल राम गोरेलाल राम डॉ राजूराम रविंद्र चौधरी रामजन्म चौधरी लक्ष्मी चौधरी महाजनी देवी मुन्ना राम अन्य लोग उपस्थित थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी किसान नेता महेंद्र प्रसाद ने समर्थन करते हुए कहां की इन भूमिहीनों की मांग जायज है जरूरत पड़ने पर इनके आंदोलन के साथ हैं

v

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments