Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमदिवंगत समाजसेविका सुनैना देवी की प्रतिमा का अनावरण किया

दिवंगत समाजसेविका सुनैना देवी की प्रतिमा का अनावरण किया

नूरसराय 24 अप्रैल 2022 : शनिवार की देरशाम नूरसराय प्रखंड के ग्राम रतनपुरा में स्थित योग गुरु रामजी प्रसाद यादव के घर के बगल में समाजसेविका स्व सुनैना देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया गया।
इस अवसर पर सबसे पहले पूजा की गई। इसके बाद योग गुरु रामजी प्रसाद यादव जी के अध्यक्षता में मूर्ति का अनावरण किया गया। मौके पर प्रदेश पतंजलि योग समिति के संरक्षक उदयशंकर प्रसाद, योग समिति के जिला मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, जिला प्रभारी विनय कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविन्द कुमार, शिक्षाविद् नारायण प्रसाद,जय शंकर प्रसाद, दीपक कुमार, रौशन कुमार आदि ने दिवंगत समाजसेविका सुनैना जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। योग समिति के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सुनैना जी एक आदर्श समाजसेविका एवं योग ऋषि स्वामी बाबा रामदेव जी के कार्यक्रम को नालंदा के जन-जन में पहुँचाने का काम की थीदिवंगत समाजसेविका सुनैना देवी की प्रतिमा का अनावरण किया  उन्होंने कुशलता से महिला योग समिति का संचालन करते हुए सादगी से जीवन जिया। उन्होंने कहा- योग शिक्षिका स्व. सुनैना जी की इस मूर्ति के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में मानवीय ऊर्जा और सामाजिकता की प्रेरणाओं को मूर्त रूप देगी। स्व. सुनैना जी की ये प्रतिमा उनके सामाजिक ज्ञान, योग-प्राणायाम और आदर्शों की प्रतीक है। मौके पर प्रदेश पतंजलि योग समिति के संरक्षक उदयशंकर प्रसाद ने कहा कि समाजसेवी स्व सुनैना देवी जी एक कुशल योग शिक्षिका थी। गांव-देहात में उस समय महिला घर से बाहर बहुत ही कम निकलती थी और योग-प्राणायाम करने से भागती थी। उन महिलाओं को स्व सुनैना जी योग समिति से जोडती थी, और स्वस्थ्य रहने के गुर बताती थी। ये योग शिक्षिका के साथ-साथ समाज में पिछड़े वर्गों के लोगों को आगे बढ़ने व समाज मे उसकी पहचान बनाने का काफी प्रयत्न की।अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि स्व० सुनैना जी हमेशा समाज हित की चिंता करती थी। उनके आदर्श बहुत ऊंचे थे। वह हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहती थी। वे अपने कार्यों से समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत की है।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि माता स्व० सुनैना जी अपने परिवार को सम्हाली ही और सबको राष्ट्र धर्म के लिए प्रेरित भी किया, तथा उन्हें एक महान तपस्वनी बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योग गुरु रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि व्यक्ति का शरीर नश्वर है लेकिन उसकी कृति अमर रहती है। इसलिए व्यक्ति को हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।मूर्ति अनावरण के मौके पर पतंजलि के डॉ. संगीता कुमारी, रागनी कुमारी आर्या, शुशीला कुमारी, सुजीत कुमार,चन्द्रशेखर कुमार, वालेश्वर यादव, कौशलेन्द्र कुमार उर्फ़ छोटे मुखिया मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments