Saturday, December 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्नान, दान, पुण्य का संगम है राजकीय राजगीर मलमास मेला- मिश्रा।

स्नान, दान, पुण्य का संगम है राजकीय राजगीर मलमास मेला- मिश्रा।

आप हमेशा मंचासीन बड़े-बड़े नेताओं को मंच पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए देखा है लेकिन भिखारियों को नही। आज रविवार को सेवानिवृत्त राजगीर रेलवे स्टेशन के पूर्व प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा उनकी पत्नी शिला मिश्रा एवं नगर परिषद राजगीर के पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता कुमारी गुप्ता ने संयुक्त रूप से राजकीय मलमास मेला के दौरान भिक्षाटन करने वाले भिक्षुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर उन्हें पूआ, पकवान भी खिलाया गया।
इस अवसर पर मन्तोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मलमास मेला स्नान, दान व पुण्य का संगम है राजकीय मलमास मेला इस मेले में सभी लोगों को एक उम्मीद रहता हैं इसलिए हमने भिक्षाटन करने वाले भिखारियों को अंग वस्त्र दिया है जिससे कि उनका भी उम्मीद पूरा हो सके।
मौके पर अनिता कुमारी गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद लगभग लोग अपने परिवार बाल-बच्चों में व्यस्त हो जाते हैं लेकिन हमलोग के गार्जियन मन्तोष कुमार मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी शीला मिश्रा समाज के प्रति समर्पित हो गए हैं , उनका यह समर्पण भाव देखकर लगता है कि उनके विचार का बहुत कम ही लोग ऐसे होते होंगे।
उनके द्वारा इस उम्र में किये गए कार्यो को मैं खूब- खूब सराहना करती हूं।
इस अवसर पर समाजसेवी रमेश कुमार पान, सागर कुमार, शिवू कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments