बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नीरज जी के निर्देशानुसार विभिन्न पदों की घोषणा नालंदा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें जिला प्रवक्ता सिमरण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हिलसा अनुज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष बिहार शरीफ पंकज कुमार धीरज , कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बिहार शरीफ शिवशंकर कुमार, जिला सचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी विरेन्द्र कुमार, जिला महासचिव फराज़ तनवीर, सौरभ कुमार, जिला सचिव गौरव कुमार को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नालंदा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जितने भी महत्वकांक्षी योजना छात्र, युवा एवं समाज के हर वर्ग के लिए चलाये जा रहे हैं उन सभी योजनाओं को जिले के सभी लोगों के बीच पहुँचाने का कार्य करें। बिहार शरीफ महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र सिंह राठौड़, राजगीर विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार सहित नालंदा जिला जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने मनोनीत नए सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी नव मनोनीत सदस्यों ने भी अपने मनोनयन होने पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री आर० सी० पी० सिंह, जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा, बिहार प्रदेश जदयू समाज सुधार सेनानी प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नीरज,पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ रणवीर नंदन एवं नालंदा जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री मुन्ना सिद्दीकी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नीरज जी विभिन्न पदों की घोषणा नालंदा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया।
RELATED ARTICLES