बिहारशरीफ – कोरोना काल में कृषि संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतरना अधिकारियों व कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि किसानों को अगर एक फसल नुकसान होता है तो दुसरे फसल भी प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो और योजना को प्रभावी बनाने के लिए आगामी 2 मई को राज्य स्तरीय ऑन लाईन खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें कृषि विभाग से संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। डीएओ विभु विद्यार्थी ने बताया कि खरीफ फसल से जुड़े सभी योजनाओं पर चर्चा होगी। वर्तमान में जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा होगी ताकि आगे की योजनाओं पर प्लान तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि बीज वितरण एवं प्रत्यक्षण पर विशेष चर्चा होगी।
इसके अलावे मिट्टी जांच, पौधा संरक्षण, अात्मा, भुमी संरक्षण विभाग द्वारा की जा रही तैयारी के बारे में जानकारी ली जाएगी। खरीफ फसल के लिए सरकार द्वारा जो भी योजना तैयार की गई योजना को कोरोना काल में धरातल पर उतारना चुनाैती है लेकिन जिम्मेवारी को निभाना है। किसानों का बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। बिक्रेताओं को भी बीज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू का दी गई है। अावंटन होने के बाद वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा। डीएओ ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न होने के बाद मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर भी खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कृषि कर्मचारी भाग लेंगे। ताकि खरीफ फसल के लिए कृषि के आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी व योजनाओं का लाभ किसानों को कैसे पहुंचाया जाए, इसपर चर्चा होगी।