संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से ब्यान जारी कर कहा कि पटना के आयकर गोलंबर के निकट मंदरी में हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अरुण कुशवाहा के निवास पर 21/5/ 2022 को समय 11बजे संयुक्त किसान मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक होगी बैठक में 30/5/2022 को पटना में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होने वाले महाधारना को सफल बनाने पर चर्चा होगी महाधारना द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की जाएगी कि एमएसपी पर कानून का तामा पहनाया जाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमा वापस लिया जाए बिहार में बंद मंडियों को पुन; चालू किया जाए किसानों को मुफ्त बिजली दिया जाए अमीरों की तरह किसानों पर से ऋण माफ किया जाए एवं सस्ते दर पर बैंकों से ऋण मुहैया किया जाए फसल बीमा योजना को दुरुस्त किया जाय। बैठक में किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों से निवेदन है कि 11:00 बजे पहुंचने का भागीदारी करें। केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दबाव में तीन कृषि काला कानून को वापस लिया था और केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि किसान प्रतिनिधियों को लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी लेकिन पांच राज्यों का चुनाव संपन्न हो गया और सरकारें भी बन गई फिर भी अभी तक पहल नहीं की गई इसी को मद्देनजर रखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा 30 तारीख को पटना में धरना देगी और धरना के उपरांत बाद पटना के गांधी मैदान में किसान महापंचायत करेगी ताकि केंद्र सरकार गूंगी बहरी सरकार जागे।
पटना में संयुक्त किसान मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक होगी।
0
88
Previous article
RELATED ARTICLES