वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शुरू हुआ गायन, वादन, नृत्य का संस्थान सिलाव के शांति मॉल के चौथे तल्ला पर सृजन सेंटर फॉर आर्ट एंड एजुकेशन (गायन, वादन एवं नृत्य का संस्थान ) का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ l इस उद्घाटन में सिलाव के बड़ी संख्या में पूजा एवं हवन मे लोगों ने भाग लिया!मौके पर सृजन के संस्थापक व राजगीर, सिलाव, नालंदा के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अश्लील गीतों का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है
जिसके कारण बिहार की छवि धूमिल होती जा रही है साथ ही बस,ऑटो, टोटो मे बहू बेटियों को चलना मुश्किल हो जाता है इसलिए बच्चों और युवाओं में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत का प्रशिक्षण संगीत विशेषज्ञ एवं योग्य शिक्षकों के द्वारा देकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है संगीत के साथ साथ शिक्षा और संस्कार देने का भी काम किया जाएगा इस संस्थान में गायन, वादन, नृत्य के साथ-साथ महिला एवं बालिकाओं को आत्म सुरक्षा हेतु जुड़ो कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ! इस उद्घाटन कार्यक्रम में बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षक बिंदु,व्यवसायिक लोगों ने भाग लिया संस्थान के प्रति काफी हर्षोल्लास देखा गया l