बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री श्री शिव बारात आयोजन
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के तत्वाधान में देवाधिदेव महादेव की तिलकोत्सव की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम से बजे -गाजे के साथ हरि ओम मंदिर, रातू रोड, रांची से चलकर मेट्रो गली, कृष्णा नगर कॉलोनी होते हुए इंद्रपुरी शिव मंदिर पहुंची।
इंद्रपुरी शिव मंदिर पहुंचते ही तिलक में आए हुए भक्तों का आतिशबाजी एवं फूलों से भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात पूरे विधि विधान से मंदिर के पुरोहितों के द्वारा शुभ मंत्र उच्चारण के साथ बाबा की तिलक का कार्यक्रम महा आरती के साथ संपन्न हुआ।
शोभा यात्रा एवं तिलकोत्सव में मुख्य रूप से अध्यक्ष रमेश सिंह, शैलेंद्र कुमार ,सुनीता देवी, अशोक यादव ,दिलीप गुप्ता, बंटा ,नवीन पपनेजा ,हीरा लाल पपनेज,राकेश अरोड़ा, नीरज जायसवाल, रवि अरोड़ा, संजय अरोड़ा, नमन भारतीय, सत्येंद्र तिवारी, सरवन साहू,संजय अग्रवाल, गुड्डू मिश्रा, नंदलाल विश्वास ,लाल नारायण गुप्ता ,राजू चौधरी ,कौशल चौधरी ,एवं समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए।