Wednesday, July 2, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

“ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया”

https://youtu.be/eL1gonzXyM0

स्थानीय ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया जो सारा खेल बिहार शरीफ के दीप नगर स्टेडियम में करवाया गया। जिसमें वर्ग पंचम से वर्ग नवम तक के सभी बच्चों ने खेल के हरेक सेगमेंट में भाग लिया। इस खेल सप्ताह का आयोजन 27 फरवरी से प्रारंभ हुआ एवं आज इसका भव्य समापन समारोह ब्रिलियंट ग्रुप के भव सभागार में बच्चों को भावनात्मक रूप से प्रेरित करके किया गया।

"ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया"  "ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया"

इस समापन समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा कि खेल का महत्व इस बच्चों में विशेष रूप से जरूरी है कि बच्चों की बौद्धिक मानसिकता का विकास शारीरिक क्षमता तथा अन्य कई प्रकार की गुण खेल भावना द्वारा ही हम पाते हैं। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण को करने कहा कि खेल हमारे जीवन का अमूल्य रत्न है बिना खेल के तो समझ भी निराशा लगता है। बच्चों को खेलने एवं उनके शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। किसी ने क्या खूब कहा है नाम होगा खेल के मैदान में तुम्हारा पहले कुछ करके तो दिखाओ दुनिया होगी एक दिन कदमों में अंधेरे में आकाश में रोशनी भर के तो दिखाओ।

"ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया"  "ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया"

इस खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में क्लास सिक्स की कबड्डी टीम ने क्लास नाइन को हराकर विजेता की ट्रॉफी हासिल की बालक वर्ग में क्रिकेट खेल में क्लास 8 विजेता रहे और उपविजेता क्लास 9 को घोषित किया गया इस प्रकार सारे क्लास के इस खेल का आयोजन में सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं योगदान काफी हर्षपूर्ण रहा। इस खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक रंजय कुमार सिंह ने रेफरी के तौर पर बच्चों को मार्ग निर्देशित करते रहे एवं उनके साथ पवन कुमार,किशोर कुमार पांडे,नाजिम सर, दूरक्षा मैडम,मिलन मैडम एवं नाजिया खान ने मिलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments