Monday, December 23, 2024
Homeबैठकजिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वृध्दजनो के लिए विशेष विधिक जागरुकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वृध्दजनो के लिए विशेष विधिक जागरुकता शिविर

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश मो.मंजूर आलम के निर्देशन मे जिले मे विधिक जागरुकता कार्यक्रम किये जा रहे है ।इसी क्रम मे वृध्दजनो से संबंधितशान्ति कुटीर मघडा मे विशेष विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शान्ति कुटीर की अधीक्षक शबाना आफरीन ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। विधिक शिवर मे वृध्दजनो से संबंधित कानून और उनके संरक्षण के लिए दिए जा रहे विधिक सेवाऐ एवं योजना के बारे मे जानकारी दी गई ।विधिक जागरुकता शिविर मे पैनल अधिवक्ता मंजुला कुमारी ने डी .एल .एस .ए के द्वारा किये जाने बाले मुख्य कार्यो एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए वृध्दजनो से संबंधित कानून एवं विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी ।और उनके समस्याओ से संबंधित आबश्यक टिप्स दिये । वही मौके पर पी .एल .भी कौशल कुमार ने वृध्दजनो के अधिकार संबंधित बातो को रखा। कार्यक्रम मे सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने वृद्ध जनों के लिए संवैधानिक अधिकार, कानूनो एवं प्रावधानों पर चर्चा करते हुये उनके संरक्षण एवं सहयोग हेतु निम्न विन्दुओ पर चर्चा किये।जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वृध्दजनो के लिए विशेष विधिक जागरुकता शिविर
1. संविधान के मार्गदर्शी सिद्धांत के अंतर्गत वृद्ध जनों के लिए आर्टिकल 41 और 46 का प्रावधान
2. सीआरपीसी के सेक्सन 125 के अंतर्गत वृद्ध जनों के लिए मेनटेनेन्स का अधिकार 3. मेनटेनेंस ऐण्ड बेलफ़ेयर ऑफ़ पैरंट्स ऐण्ड सिनियर सिटीजन्स ऐक्ट 2007 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को अपने बच्चों या वारिस से मेनटेनेंस लेने का कानूनी अधिकार
4. विभिन्न योजनाओं के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देना जैसे – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्ध ज़न पेंशन योजना आदि के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम मे समाजसेवी और सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने संचालन करते हुए विकलांगो, महिलाओ , एस .सी /एस टी ऐक्ट एवं वृद्ध जनों के अधिकार संबंधित मुख्य बातों को रखा और संबंधित जागरुकता गीत प्रस्तुत किया।
मौके पर पी एल भी दीपक कुमार ने कहा कि वृद्ध जनों की सेवा करना हम सभी का पुनीत कर्तव्य है ।और उनकी सेवा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिये ।
Shabana आफ़रीन ने कहा कि समाज निर्माण मे हम सभी का योगदान होना चाहिये।
विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा लगातार किये जा रहे विधिक जागरुकता
कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments