थरथरी थाना क्षेत्र के शेखपुराडीह के टोला रूपसपुर गांव के खार पर खन्धा से रूपसपुर निवासी 55 वर्षीय वेचन साव का शव पुलिस ने बरामद किया। शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। अधेड़ के कमर पर घाव के गहरे निशान थे। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही मृतक के स्वजन पीटपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। शव को रविवार की शाम में जलावन तोड़ने गए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस छानबीन शुरू कर दी है। घटना के सबन्ध में मृतक के स्वजन ने बताया कि वेचन साव परवलपुर बाजार में ताला चाभी बनाने का काम करता था। शनिवार की शाम को वेचन साव घर से निकले थे। देर शाम तक नही लौटने पर खोजबीन नही की गई। शाम को सूचना मिली कि एक शव गांव के खन्धा में फेंका पड़ा हुआ है। इस सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव के पास खून से लथपथ एक कपड़ा, एक लाठी व कुदाल रखा हुआ है। शव का बयां हाथ टूटा हुआ है। गर्दन भी टूटा हुआ था।