Tuesday, December 24, 2024
Homeकिसानखेतों में हो रही बीज की बुआई, लेकिन विभागीय स्तर से नहीं...

खेतों में हो रही बीज की बुआई, लेकिन विभागीय स्तर से नहीं हो रहा बीज वितरण

धान का फसल कटने के साथ ही रबी फसल की बुआई शुरू हो गई है। लेकिन विभाीय स्तर से अभी तक बीज वितरण नहीं किया जा रहा है। विभाग से बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान बाजार से बीज खरीदकर गेंहू, सरसो, चना आदि की बुआई कर रहे हैं। सुत्रों के अनुसार डिमांड के अनुसार बीआरबीएन से बीज प्राप्त नहीं हुआ है। कुछ दिन पूर्व बीज आया है लेकिन सिर्फ चना की बीज उपलब्ध कराया गया है। संभावना है कि 1-2 दिन के अंदर जो भी बीज आया है उसकर वितरण शुरू हो जाएगा। धान कटने की प्रक्रिया जितनी तेजी से हो रहा है, उस अनुसार दस दिन के अंदर गेंहू के लिए खेत पूरी तरह तैयार हो जाएगा। किसान महेन्द्र प्रसाद, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार ने बताया कि बीज वितरण का काम शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि धान कटने के तुरंत बाद गेंह की बुआई हो जाती है। क्योंेकि बिलंव हुआ तो खेत में नमी समाप्त हो जाएगी। विभाीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक डिमांड के अनुसार मात्र 17 प्रतिशत ही बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले में रबी फसल के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 8748.70 क्विंटल बीज का डिमांड किया गया है जिसमें मात्र 1501.16 क्विंटल बीज बीआरअीएन से उपलब्ध कराया गया है। जो बीज उपलब्ध कराया भी गया है वह चना का सबसे अधिक है। जबकि इस समय किसानों को गेंहू की आवयकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments