Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन एवं इंप्लाइज फेडरेशन बिहारशरीफ इकाई की द्वितीय वार्षिक सम्मेलन ll स्थानीय सोहसराय बिहार शरीफ के एक सभागार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ इकाई की ऑफिसर फेडरेशन एवं इंप्लाइज फेडरेशन की द्वितीय द्विवार्षिक सम्मेलन एवं रिटायरीस फेडरेशन की स्थापना की बुनियाद रखी गई l

कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन डॉक्टर कामरेड अरविंद कुमार सिंह, डीबीजीबी के महाप्रबंधक नीरज कुमार, डीबीजीबी के बिहार शरीफ के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह ,नदीम अख्तर ,अरविंद अमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत सम्मेलन की उद्घाटन किया गया lइस सभा को कामरेड डॉ अरविंद ने कहा कि बैंक आज की तारीख में सभी बुरा हाल में है सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंक का बुरा हाल है ,उन्होंने कहा कि कारपोरेट जगत में सरकार लोगों को 90 से 95% कर्ज माफ कर रही है लेकिन सरकार का कहना है कि छोटे-छोटे कर्ज धारक के कारण बैंक की स्थिति खराब है l

डीबीजीबी के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि बैंक की प्रॉफिट लॉस ,पेंशन एवं अन्य सुविधाएं बैंकर को हम लोग दे रहे हैं lबैंक में जो एनपीए है उसके लिए सम्मेलन में सभी बैंकर्स को कहा कि हम लोग सभी मिलकर एनपीए को खत्म करेंगेl डीबीजीबी को एक नंबर मिला कर रहेंगे lउन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में सभी लोग यह प्रण कर यहां से जाएं कि बैंक को एनपीए से मुक्त करें अच्छे लोन करें रिकवरी करें तभी हम सरवाइव कर सकते हैं lबैंक है तो हम हैं lदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणबीर सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन से मैसेज जरूर जानी चाहिए की बैंक का विकास कैसे हो ,रिटायर्ड क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद अमर ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया अंत में मचा सीन सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभागा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments