लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्दितीय चरण के तहत ” सक्षम बिहार – स्वाबलंबी बिहार” अन्तर्गत सात निश्चय -2 में लक्षित ” स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव” के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु यथा ओडीएफ प्लस ( खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ) बनाने हेतु हिलसा अनुमण्डल के साथ BSWAN के माध्यम से उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा एक बैठक किया गया।
इस बैठक में निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक निदेश दिया गया।
1. अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई – हिलसा अनुमण्डल के 91 लक्षित ग्राम पंचायतों में 82 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण के लिए स्थल चयन हो गया है। 15 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 45 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लक्षित सभी ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पूर्ण निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया।
योग्य लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण उपरांत जाँच कराते हुए प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया।
लक्षित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए जन – जागरूकता अभियान संचालन कराने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में सहायक परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार CB & IEC, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक भाग लिये।
खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
RELATED ARTICLES