Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा से ही बदलेगा समाज- फादर जेम्स।

शिक्षा से ही बदलेगा समाज- फादर जेम्स।

राजगीर:- आज शुक्रवार को राजगीर प्रखंड स्थित कैथोलिक चर्च परिसर के सागर संगम हॉल में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी सेवा केंद्र कुर्जी पटना के द्वारा किंडर मिशन वर्क जर्मनी के सौजन्य से हमारी पाठशाला फेज दो के अंतर्गत संपूरक शिक्षा केंद्र सिलाव के बच्चों के अभिभावक के अलावे परियोजना समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं अनुदेशकों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर फादर जेम्स रोजारियो, जिला संसाधन सेवी रमेश कुमार पान, वार्ड सदस्य कमलेश पासवान, परियोजना समन्वयक सुश्री अन्नू कुमारी, सोनी कुमारी, पर्यवेक्षक प्रह्लाद पासवान ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर फादर जेम्स ने कहा कि शिक्षा हरेक समाज के लिए बहुत ही जरूरी है, शिक्षा वह पूंजी है जिसको चोर चोरी नहीं कर सकता है, इसलिए अपने बच्चे को उच्च से उच्च शिक्षा तक पढ़ाने का काम करें।शिक्षा से ही बदलेगा समाज- फादर जेम्स।

मौके पर परियोजना समन्वयक अनु कुमारी ने सेवा केंद्र कुर्जी की ओर से उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए संस्था के द्वारा संचालित कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक बताया तथा उन्होंने कहा कि गांव के अभीवंचित कमजोर वर्ग के बच्चों को 3 घंटे की निशुल्क पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमारी संस्था निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रशिक्षक रमेश कुमार पान ने सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के शिक्षा एवं अन्य विकास योजनाओं सहित पंचायती राज व्यवस्था अधिनियम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा लोगों को ग्राम सभा की अहमियत बताया उन्होंने कहा कि जितने भी नए व पुराने जनप्रतिनिधि पुनः जीतकर आपके क्षेत्र में आ रहे हैं उन से अनुरोध करिए कि वह लोग ग्राम सभा को धरातल पर लाए तब ही ग्राम पंचायत का समुचित विकास संभव है । प्रथम दिन के सत्र का समापन हम होंगे कामयाब गीत के द्वारा किया गया। कल राजगीर प्रखड में संस्था के द्वारा संचालित सात सेंटर के अभिभावकों के साथ दूसरे दिन भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सोनू कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, कृति कुमारी, आरती कुमारी , रेणु देवी, मालती देवी, अनिल केवट , अमित कुमार, वार्ड सदस्य बेबी देवी के अलावे अन्य प्रतिभागी लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments